कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के गांव मिर्जापुर में कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने किसान महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.अशोक अरोड़ा ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है और किसानों की बात नहीं सुन रही है. महापंचायत जैसे कार्यक्रम पूरे देश भर में आयोजित किए जा रहे हैं. जिसका उद्देश्य सरकार के कानों तक किसानों की आवाज पहुंचाना है.
ये भी पढ़ें:करनाल राइस मिलर्स की होगी फिजिकल वेरिफिकेशन, 9 टीमें गठित
मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि: कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन में मारे गए किसानों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. अशोक अरोड़ा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की हठधर्मिता के चलते आंदोलन के दौरान कई किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. सरकार को जल्द से जल्द काले कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए.