हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार को जल्द तीनों कृषि कानून वापस ले लेने चाहिए- अशोक अरोड़ा - Ashok Arora Kisan Mahapanchayat Kurukshetra

कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत में अशोक अरोड़ा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कुरुक्षेत्र गांव मिर्जापुर कांग्रेस अशोक अरोड़ा  किसान महापंचायत
congress-leader-ashok-arora-organized-kisan-mahapanchayat-mirzapur-village-kurukshetra

By

Published : Feb 13, 2021, 4:06 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के गांव मिर्जापुर में कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने किसान महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.अशोक अरोड़ा ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है और किसानों की बात नहीं सुन रही है. महापंचायत जैसे कार्यक्रम पूरे देश भर में आयोजित किए जा रहे हैं. जिसका उद्देश्य सरकार के कानों तक किसानों की आवाज पहुंचाना है.

ये भी पढ़ें:करनाल राइस मिलर्स की होगी फिजिकल वेरिफिकेशन, 9 टीमें गठित

मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि: कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन में मारे गए किसानों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. अशोक अरोड़ा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की हठधर्मिता के चलते आंदोलन के दौरान कई किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. सरकार को जल्द से जल्द काले कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए.

सरकार को जल्द तीनों कृषि कानून वापस ले लेने चाहिए- अशोक अरोड़ा

ये भी पढ़ें:मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने किया गुहला विधायक के आवास का घेराव

14 फरवरी को कैंडल मार्च:महापंचायत में सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसानों की मेहनत बेकार नहीं जाएगी. आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए 14 फरवरी को कैंडल मार्च निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें:बंधुआ मजदूरी की झूठी शिकायत पर खूब दौड़ा खरखौदा प्रशासन

महापंचायत में अशोक अरोड़ा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाओं को लेकर प्रशासन को चाहिए कि विद्यार्थियों को ऑप्शन दे. जो विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा देना चाहता है वह ऑनलाइन परीक्षा दे. यह सरकार की जिम्मेदारी है कि छात्रों के भविष्य से किसी भी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details