हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को जातीय रंग देना चाहती है बीजेपी सरकार: अशोक अरोड़ा

किसान आंदोलन को बीजेपी सरकार जातीय रंग देना चाहती है. सरकार इस आंदोलन को कमजोर करने में लगी हुई है. ये बात कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने कही. उन्होंने जेजेपी पर भी गंभीर आरोप लगाए.

ashok arora farmers protest
ashok arora farmers protest

By

Published : Dec 4, 2020, 3:17 PM IST

कुरुक्षेत्र:किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने सरकार और उसके सहयोगी दल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अशोक अरोड़ा का कहना है कि ये सरकार किसान, मजदूर और आमजन की विरोधी है और ये किसानों के भले की बात नहीं कर सकते.

जननायक जनता पार्टी के नेताओं द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन पर कहा ये केवल दिखावा कर रहे हैं. असल में अगर ये लोग ताऊ देवीलाल को जानते होते तो इन्हें कुर्सी से चिपके रहने का कोई हक नहीं है.

ये भी पढे़ं-आंदोलन करने वाले कांग्रेसी नहीं बल्कि किसान हैं: बीजेपी सांसद

साथ ही सरकार के द्वारा विपक्ष पर लगाए जा रहे आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा सरकार जिस तरह की बातें कर रही है उसे ये लगता है कि ये सरकार इस आंदोलन को जातीय रंग देकर कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

कुछ नेताओं द्वारा और सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों द्वारा अपने पुरस्कार वापस करने पर उन्होंने कहा वो इसका स्वागत करते हैं. जो लोग अपने पुरस्कार लौटा रहे हैं वो किसानों का साथ दे रहे हैं और इस कड़ी में ये संख्या अभी और बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details