हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धर्मनगरी में हुआ सबसे बड़ा अधर्म, खुल्लेआम बिक रहा है नशा- अशोक अरोड़ा

अशोक अरोड़ा ने कहा कि बीजेपी ने तीर्थ स्थलों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. कुरुक्षेत्र को जो पहचान दिलाई वो मैंने विधायक रहते दिलाई. इसके बाद यहां कोई काम नहीं हुआ.

congress candidate ashok arora

By

Published : Oct 17, 2019, 5:10 PM IST

कुरुक्षेत्र: राजनीति का लंबा सफर इंडियन नेशनल लोकदल के साथ तय करने वाले अशोक अरोड़ा अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. कांग्रेस ने अशोक अरोड़ा को कुरुक्षेत्र की थानेसर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. अशोक अरोड़ा ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत में बताया कि इस बार वो किन मुद्दों पर प्रदेश की जनता के बीच जाएंगे.

अशोक अरोड़ा का बीजेपी पर निशाना
अशोक अरोड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. आज जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है. अशोक अरोड़ा ने कहा कि बीजेपी ने विकास बस दावों में किया है. हकीकत दावों से कोसों दूर है. अशोक अरोड़ा ने कुरुक्षेत्र में जाम को बड़ा मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जाम से निपटने के लिए कोई काम नहीं किया.

इन मुद्दों को बताया प्रमुख
बहता पानी भी कुरुक्षेत्र जिला और थानेसर विधानसभा का बड़ा मुद्दा है. इस पर अशोक अरोड़ा ने कहा कि बीजेपी ने तीर्थ स्थलों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. कुरुक्षेत्र को जो पहचान दिलाई वो मैंने विधायक रहते दिलाई. इसके बाद यहां कोई काम नहीं हुआ. ब्रह्म सरोवर की साफ सफाई के लिए बीजेपी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. जबकि ब्रह्म सरोवर का पानी सप्ताह में एक बार साफ जरूर होना चाहिए.

कांग्रेस उम्मीदवार अशोक अरोड़ा ने बीजेपी पर निशाना साधा

नशे को लेकर जताई चिंता
नशे के मुद्दे पर भी अशोक अरोड़ा ने चिंता जताई. अशोक अरोड़ा ने कहा कि धर्म नगरी में सबसे बड़ा अधर्म तो ये हो रहा कि आज यहां सरेआम नशा बिक रहा है. यहां के होटल्स में वैश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है. अशोक अरोड़ा ने कहा कि मेरे विधायक बनते ही सबसे पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था को कंट्रोल करने की होगी. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र को पहचान देना ही मेरा मकसद है.

थानेसर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि अशोक अरोड़ा करीब 40 साल तक इनेलो में रहे. पार्टी की टूट के बाद अशोक अरोड़ा ने इनेलो का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा. जिसके बाद कांग्रेस ने अशोक अरोड़ा को उनकी परंपरागत सीट थानेसर विधासभा से ही टिकट दी. बीजेपी की तरफ से इस सीट पर सुभाष सुधा मैदान में है. इस सीट पर जेजेपी ने योगेश शर्मा को टिकट दिया है वहीं इनेलो ने कलावली सैन को मैदान में उतारा है. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस और जेजेपी में त्रीकोणीय मुकाबला बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details