कुरुक्षेत्र:किसान आंदोलन को लेकर थानेसर से बीजेपी विधायक का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी विधायक सुभाष सुधा का कहना है कि ये आंदोलन किसानों का नहीं बल्कि दूसरी पार्टियों का है. इस आंदोलन में मुख्य भूमिका कांग्रेस निभा रही है.
सुभाष सुधा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ किसान ले रहे हैं और जो लोग आंदोलन कर रहे हैं वो लोग किसान नहीं बल्कि दूसरी पार्टियों के लोग हैं, जो भाजपा विरोधी हैं.