कुरुक्षेत्र:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुरुक्षेत्र पहुंचे और ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा भाग में महा आरती के आयोजन में भाग लेने के बाद दीपदान किया. उन्होंने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है. इस पवित्र ग्रंथ में युवाओं को सही मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस युवा पीढ़ी को पवित्र ग्रंथ गीता के साथ जोडऩे के लिए ही सरकार द्वारा महोत्सव में वैश्विक गीता पाठ जैसे कार्यक्रमों को शुरु किया गया. युवाओं को अच्छे संस्कार और शिक्षा मिल सके और देश के अच्छे नागरिक बन सके. जब युवा संस्कारवान और शिक्षित होंगे तभी एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण सम्भव हो सकेगा.