कुरुक्षेत्र:प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल गीता ज्ञान संस्थान में पहुंचे. जहां उनके साथ मंत्रिमंडल से जुड़े अनेक सदस्य और अनेक संतों ने एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गीता ज्ञान संस्थान में गीता से जुड़े म्यूजियम का शुभारंभ किया.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र गीता स्थली है और इसको लेकर सरकार अनेक योजनाएं बना रही है. आने वाले समय में कुरुक्षेत्र का विकास किया जाएगा और कुरुक्षेत्र के पर्यटन स्थलों को और मजबूत किया जाएगा और साथ ही उन्होंने कहा कि 48 कोस के अंदर आने वाले सभी पर्यटन स्थलों को दोबारा से पुनर्जीवित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-JJP ने ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव लड़ने का दावा ठोका, दुष्यंत बोले- गठबंधन मिलकर लेगा फैसला