कुरुक्षेत्र:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र में मैराथन को हरी झंडी (Manohar Lal Khattar flags off marathon in Kurukshetra) दिखाई. इस मैराथन में लगभग 5000 के करीब प्रतिभागी शामिल हुए. मैराथन के दौरान खेलों इंडिया का थीम सांग भी मुख्यमंत्री ने लांच किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि कुरुक्षेत्र और कैथल के युवाओं के लिए आज का दिन एक अहम दिन है जो मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खेल अच्छी प्रतिस्पर्धा और संगठन शक्ति सिखाते हैं, निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.
मुख्यमंत्री ने मिल्खा सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि 80 साल की उम्र में भी मिल्खा सिंह दौड़ते थे. मिल्खा सिंह जी से प्रेरणा लेनी होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हरियाणा खेलों इंडिया की मेजबानी करेगा.युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी होगी. खेल अच्छी प्रतिस्पर्धा और संगठन शक्ति सिखाते हैं व निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शब्द को उल्टा करें तो वायु, दोनों ही सही दिशा ओर गति से बढ़े तो दोनों लाभदायक हैं. आओ देश के लिए काम करें और मिलकर आगे बढ़ें. ये संदेश आज लेकर जाए.