कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) सोमवार को बीजेपी विधायक रामकुमार कश्यप के पुत्र के निधन (MLA Ramkumar Kashyap son death) उपरांत सांत्वना देने कुरुक्षेत्र सेक्टर-8 स्थित विधायक के निवास पर पहुंचे. वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल और कैबिनेट मंत्री कमलेश ढांडा ने भी रामकुमार कश्यप के निवास पर पहुंचकर सांत्वनास दी.
इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप के छोटे सुपुत्र राजेश कुमार का हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी संवेदनाएं प्रकट कर परम पिता परमेश्वर से परिवारजनों को इस आघात से उभरने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने भी इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया.