हरियाणा

haryana

By

Published : Apr 10, 2022, 1:31 PM IST

ETV Bharat / state

सीएम का कुरुक्षेत्र दौरा, गुरु रविदास महापीठ के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र में की शिरकत

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के दौरे पर (Manohar lal Khattar in Kurukshetra) रहे. यहां सीएम ने गुरु रविदास महापीठ के पांचवे राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र में शिरकत की. इस दौरान कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.

national convention of Guru Ravidas Mahapeeth in Kurukshetra
national convention of Guru Ravidas Mahapeeth in Kurukshetra

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में गुरु रविदास महापीठ के पांचवे राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन सत्र चल रहा है. जिसमें शिरकत करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को कुरुक्षेत्र (Manohar lal Khattar in Kurukshetra) पहुंचे. इस दौरान सीएम ने सबसे पहले गुरु रविदास धर्मशाला में गुरु रविदास के सामने अपना माथा टेककर पुष्प अर्पित किए. साथ ही कहा कि आज के समय में गुरु रविदास के जीवन से जुड़े प्रेरणाओं का अनुसरण करने की आवश्यकता है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गुरु रविदास (national convention of Guru Ravidas Mahapeeth in Kurukshetra) बेहद आध्यात्मिक व्यक्तित्व के स्वामी थे और उन्होंने समाज की सेवा में अलख जगाई है. उनके विचार आज भी प्रासंगिक है और उनके जीवन में हमें यह सीख मिलती है कि व्यक्ति जाति विशेष के कारण छोटा बड़ा नहीं होता, बल्कि उसके कर्म उसे छोटा या बड़ा बनाते हैं. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल, राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम सहित प्रदेश की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रही.

सीएम का कुरुक्षेत्र दौरा, गुरु रविदास महापीठ के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र में की शिरकत

इसके अलावा मंच पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हर चीज की घोषणा कर रहे हैं कि मुफ्त में दिया जाएगा. इस प्रथा को बंद कर लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करने की योजना प्रदेश की सरकार कर रही है और प्रदेश के युवाओं के लिए आगे बढ़ रही है. ताकि प्रदेश के युवा मुफ्तखोरी की जगह अपने पैरों पर खड़े हो और अपना रोजगार स्थापित कर पाएं.

ये भी पढ़ें-सीएम खट्टर का केजरीवाल पर पलटवार, बोले- धार्मिक कार्यक्रम में आओ, बुद्धि ठीक हो जाएगी

वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर के अनुसार 14 अप्रैल को गुरुग्राम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम मंत्रिमंडल अंबेडकर जयंती समारोह में शिरकत करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को पानीपत में गुरु तेग बहादुर जी का राज्य स्तरीय 400 साला प्रकाश पर्व मनाया बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरु रविदास धर्मशाला में बनने वाली पार्किंग का शिलान्यास भी किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details