हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्रः ज्योतिसर में लेजर शो का सीएम ने किया उद्घाटन, जानिए क्या है खासियत ?

कुरुक्षेत्र को सीएम ने 111करोड़ 12 लाख की 7 परियोजनाओं की सौगात दी. जिसमें लेजर शो शो भी एक है. इस  लेजर  शो को टिल्डा कंपनी की मदद से 8 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इसके जरिए अब पर्यटक भगवद्गीता के पाठ को देख और सुन सकेंगे.

सीएम मनोहर लाल

By

Published : Aug 21, 2019, 11:09 AM IST

कुरुक्षेत्र: ज्योतिसर अब पर्यटकों के लिए आकर्षण केंद्र बन गया है. पहले पर्यटक ज्योतिसर आकर सिर्फ वटवृक्ष के दर्शन कर पाते थे, लेकिन अब पर्यटक वहां आकर भागवद्गीता का पाठ सुन सकेंगे. दरअसल सीएम मनोहर लाल ने ज्योतिसर में वटवृक्ष के पास बने लेजर शो का उद्घाटन कर दिया है.

ज्योतिसर में लेजर शो का सीएम ने किया उद्घाटन

सीएम ने किया लेजर शो का उद्घाटन
कुरुक्षेत्र को सीएम ने 111करोड़ 12 लाख की 7 परियोजनाओं की सौगात दी. जिसमें लेजर शो शो भी एक है. इस लेजर शो को टिल्डा कंपनी की मदद से 8 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इसके जरिए अब पर्यटक भगवद्गीता के पाठ को देख और सुन सकेंगे.

ये भी पढ़िए:पंचकूला में राशन कार्ड बांटेंगे मुख्यमंत्री, जन आशीर्वाद यात्रा का एक दिन का विराम

देर रात किया गया उद्घाटन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को देर रात ज्योतिसर में लेजर शो का उदघाटन किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर, सांसद नायब सैनी, सासंद संजय भाटिया, विधायक सुभाष सुधा भी मौके पर मौजूद रहे.

क्या है लेजर शो में खास?
टिल्डा कंपनी आगामी 2 सालों तक और उसके बाद कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड इस प्रोजेक्ट की देखरेख करेगा. इस प्रोजेक्ट को लगाने में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. ये लेजर शो पर्यटकों को काफी पंसद आएगा, क्योंकि 34 मिनट तक प्रोजेक्टर के जलिए लाइट, एनीमेशन, ध्वनि और जल के उभारों, फव्वारों और गोबो लाइट्स के सुंदर संयोजन के साथ पर्यटकों को भागवद्गीता का पाठ दिखाया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details