करनाल: रविवार को कुरुक्षेत्र में विभाजन विभीषिका दिवस (partition day in kurukshetra) मनाया गया. पंचनद स्मारक ट्रस्ट की तरफ से विभाजन विभीषिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन थानेसर अनाज मंडी में किया गया. खास बात ये रही कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर 1 एकड़ जमीन कुरुक्षेत्र मसाना में पंचनद स्मारक ट्रस्ट को भेंट की.
कुरुक्षेत्र में विभाजन विभीषिका दिवस पर सीएम बोले, कुरुक्षेत्र में बनेगा विश्व का पहला पंजाबी धाम - मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर विश्व का पहला पंजाबी धाम बनेगा. इस पंजाबी धाम में भारत-पाक बंटवारे के दृश्य देखने को मिलेंगे.
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर विश्व का पहला पंजाबी धाम (punjabi dham in kurukshetra) बनेगा. इस पंजाबी धाम में भारत-पाक बंटवारे के दृश्य देखने को मिलेंगे. इन तमाम विषयों को लेकर कुरुक्षेत्र की जमीन पर हिन्दुस्तान-पाकिस्तान विभाजन के समय करीब 10 लाख लोगों की शहादत की याद में बनने वाला स्मारक भी एक दर्शनी स्थल बनेगा.
सीएम ने कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के विभाजन के समय में अनुमान लगाया कि पंजाबी समुदाय के साथ-साथ अन्य समाज के करीब 10 लाख लोग शहीद हुए थे. इन लोगों के बलिदान को पंजाबी समुदाय कभी भुला नहीं पाया है और ना ही इनकी स्मृति में देश में कहीं भी स्मारक नहीं बनाया गया. इस स्मारक के निर्माण कार्य को लेकर पंचनद स्मारक ट्रस्ट ने स्वामी धर्मदेव महाराज के अगुवाई में रूपरेखा तैयार की है. अब गांव मसाना में शहीदी स्मारक बनाने के लिए करीब 25 एकड़ जमीन उपलब्ध है. सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट पर करीब 200 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा.