हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर कुरुक्षेत्र में की गई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत - कुरुक्षेत्र खबर

गांधी के जयंती के मौके पर कुरुक्षेत्र में 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई है. डीएमसी नरेंद्र मलिक ने जानकारी दी कि प्रशासन की तरफ से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हर जगह स्वच्छता अभियान चलाकर जनता को जागरुक किया जाएगा.

cleanliness drive started in kurukshetra on the occasion of gandhi jayanti
गांधी जयंती पर कुरुक्षेत्र में की गई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत

By

Published : Oct 2, 2020, 12:54 PM IST

कुरुक्षेत्र: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती समारोह पर जिले की नगर परिषद और सभी नगर पालिकाओं में 2 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई है. पखवाड़े में खास तौर पर शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले नगर परिषद और नगर पालिकाएं, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सहभागिता रहेगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी स्वच्छता कार्यक्रम चलाएंगे.

स्वच्छता अभियान के दौरान दुरुस्त होगी सीवरेज व्यवस्था

डीएमसी नरेंद्र मलिक ने इस दौरान कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नगर परिषद और सभी नगर पालिकाओं में ऐसी सीवरेज, नाले जो गंदगी से भरे हुए और बंद पड़े है उनकी सफाई कर उनको दुरुस्त किया जाएगा.

गांधी जयंती पर कुरुक्षेत्र में की गई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत

इसके साथ-साथ अन्य सफाई कार्यों को भी पूरा किया जाएगा ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान जिले को फायदा हो सके. उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़े के दौरान शहर की जनतो को भी विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा.

सफाई कार्यों की फोटो सोशल मीडिया पर होगी अपलोड

डीएमसी नरेंद्र मलिक ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान किए जाने वाले कार्यों की फोटो सोशल मीडिया पर भी अपलोड की जाएगी और प्रतिदिन की रिपोर्ट को स्वच्छता पोर्टल भी अपलोड किया जाएगा, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान इसका फायदा हो. इसके साथ ही शहर की जनता द्वारा हेल्पलाईन नंबर पर आने वाली सभी शिकायतों का भी तुरंत समाधान करना सुनिश्चित किया जाएगा.

ये भी पढ़िए: हिसार में 12 से 20 अक्टूबर तक कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details