कुरुक्षेत्र:कोरोना महामारी के इस दौर में साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने वाले सफाई कर्मचारियों को जहां कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जा रहा है. वहीं कुछ असामाजिक तत्व उनके साथ मारपीट भी कर रहे हैं.
ताजा मामला शाहाबाद का है. जहां नगर पालिका के कर्मचारी शाहाबाद हुडा सेक्टर के घरों में कूड़ा चार्ज की रसीद काटने के लिए गए तो वहां मौजूद एक परिवार के कुछ लोगों ने कर्मचारियों पर हमला बोल दिया और उनकी पिटाई कर दी. जिसको लेकर सभी सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय के सामने काम बंद कर धरना प्रदर्शन किया.
कुरुक्षेत्र में मारपीट से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन. ये भी पढ़ें: कोई भी कांवड़िया हरिद्वार में नहीं कर सकेगा प्रवेश, तीन राज्यों की बैठक में हुआ फैसला
पीड़ित कर्मचारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि हुडा सेक्टर में रहने वाले एक परिवार के सदस्य ने उन्हें कहा कि नगर पालिका का हुडा में कोई काम नहीं होता और हमें वहां से भगा दिया. पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि उन्हें जातिसूचक शब्द भी कहे गए और वहां काम करने से भी रोका गया. कर्मचारी ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
बता दें कि, सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का यह मामला मंगलवार का है. जिसको लेकर शाहाबाद के सभी सफाई कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नगर पालिका शाहाबाद में धरना दिया.