कुरुक्षेत्र:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कई जिलों में वीसी के जरिए महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का शुभारंभ किया. इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र में भी सीएम ने महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए दो नई योजनाओं का शुभारंभ किया.
इस मौके पर एडीसी ने स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन दिए. इसके साथ ही दूध पिलाने वाली माताएं और गर्भवती महिलाओं को फोर्टीफाईड सुगन्धित स्किम्ड मिल्क पाउडर वितरित किया.
इस मौके पर एडीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार की यह दोनों महत्वकांक्षी योजना है, इससे बच्चे व महिलाओं को कुपोषण से छुटकारा मिलेगा तथा खून की कमी पूरी होगी. उन्होंने कहा कि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती हैं और स्वस्थ बच्चे ही आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बनते है. बच्चे राष्ट्र की धरोहर है, इनके स्वास्थ्य पर ध्यान देना हम सबकी जिम्मेदारी है. एडीसी ने बताया कि महिलाओं के कल्याण और स्वस्थ जीवन के लिए उक्त योजनाएं शुरू की गई है.
ये भी पढ़िए:'हट जा ताऊ' फेम विकास कुमार का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी, ऐसे हाथ आया ठग