कुरुक्षेत्र:बर्ड फ्लू की खबर आने के बाद देश में चिकन अंडे की मांग 2 दिन में 60% घट गई है. मांग कम होने का असर चिकन अंडे के दामों पर पड़ा है. पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के प्रधान जसवंत सिंह ने कहा कि बर्ड फ्लू की वजह से दो दिन में चिकन अंडे की मांग 60 फीसदी घटी है और दामों में भी भारी गिरावट हो रही है.
जसवंत सिंह ने कहा कि बीते हफ्ते जहां मुर्गे का थोक भाव 110 रुपये प्रति किलो था. अब घटकर 60 रुयपे प्रति किलो पर आ गए हैं. पूरे देश में इनकी कीमतों का यही हाल है. तीन दिन पहले जहां अंडे का भाव 550 रुपये प्रति सैकड़ा था. अब घटकर 400 रुपये आ गया है.