हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू से चिकन-अंडे की मांग 60 फीसदी घटा दाम, पोल्ट्री कारोबारी हुए परेशान - बर्ड फ्लू पोल्ट्री व्यापारी परेशान

बर्ड फ्लू से 2 दिन में चिकन अंडे की मांग 60 फीसदी घट चुकी है. वहीं दाम में भी गिरावट होने की वजह से पोल्ट्री कारोबारी परेशान हो गए हैं.

chicken-egg-demand-reduced-by-60-percent-due-to-bird-flu-poultry-traders-upset
बर्ड फ्लू से चिकन-अंडे की मांग 60 फीसदी घटा दाम

By

Published : Jan 8, 2021, 5:05 PM IST

कुरुक्षेत्र:बर्ड फ्लू की खबर आने के बाद देश में चिकन अंडे की मांग 2 दिन में 60% घट गई है. मांग कम होने का असर चिकन अंडे के दामों पर पड़ा है. पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के प्रधान जसवंत सिंह ने कहा कि बर्ड फ्लू की वजह से दो दिन में चिकन अंडे की मांग 60 फीसदी घटी है और दामों में भी भारी गिरावट हो रही है.

जसवंत सिंह ने कहा कि बीते हफ्ते जहां मुर्गे का थोक भाव 110 रुपये प्रति किलो था. अब घटकर 60 रुयपे प्रति किलो पर आ गए हैं. पूरे देश में इनकी कीमतों का यही हाल है. तीन दिन पहले जहां अंडे का भाव 550 रुपये प्रति सैकड़ा था. अब घटकर 400 रुपये आ गया है.

ये पढे़ें-हरियाणा में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि, भोपाल की लैब से 3 में से 2 सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

आपकों बता दें कि अभी तक देश में आठ राज्य में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में सबसे पहले बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद हरियाणा, राजस्थान के 12 कोटा और झालावार, मध्य प्रदेश के मंदसौर, इंदौर और मालवा में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. वहीं केरल, उत्तराखंड, गुजरात में भी संक्रमण पाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details