कुरुक्षेत्र: पिहोवा में सरस्वती तीर्थ पर चल रहे चैत्र चौदस मेला में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डीएमसी अश्वनी मलिक ने अधिकारियों के शिष्टमंडल के साथ औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएमसी ने यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. डीएमसी अश्वनी मलिक ने अधिकारियों को मेले में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए. कुरुक्षेत्र की नगरपालिका पिहोवा में डीएमसी का औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान नगरपालिका पिहोवा के पार्षदों ने कस्बे में कार्य नहीं किए जाने के आरोप लगाए.
पार्षदों का आरोप है कि बेसहारा गौवंश का टेंडर होने के बावजूद भी शहर की सड़कों पर आवारा पशु घूमते नजर आते हैं. गौवंश चैत्र चौदस मेला में भी इन आवारा पशुओं के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. पिहोवा में अभी मेला चल रहा है. इस मेले को धर्म नगरी पिहोवा में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. जिसमें पूरे भारत से ही नहीं विदेशों से भी लोग अपने पितरों की आत्मिक शांति के लिए यहां आते हैं और मां सरस्वती के तट पर पूजा पाठ करते हैं.
पढ़ें:Gurugram News: कुत्ते को खाना खिलाना महिला को पड़ा भारी, दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा