हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: गुरनाम सिंह चढूनी समेत 300 किसानों के खिलाफ केस दर्ज

कुरुक्षेत्र पुलिस ने 300 किसानों सहित भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने हत्या का प्रयास, सरकारी आदेशों का उल्लंघन सहित कई घाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

Case filed against Gurnam Singh Chadhuni including 300 farmers
कुरुक्षेत्र: गुरनाम सिंह चढूनी सहित 300 किसानों के खिलाफ केस दर्ज

By

Published : Sep 13, 2020, 11:18 AM IST

कुरुक्षेत्र: कृषि से जुड़े तीन अध्यादेशों के विरोध में किसानों द्वारा की गई रैली के बाद कुरुक्षेत्र पुलिस ने 300 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिनमें भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंक और जिला प्रधान कृष्ण का भी नाम शामिल है.

थाना सदर और शाहाबाद थाने में किसानों के खिलाफ हत्या का प्रयास, सरकारी आदेशों का उल्लंघन और आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में मामले दर्ज किए है. वहीं सदर थाना पुलिस ने 8-बी राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम और 3-पीडीपी एक्ट (लोक संपत्ति को नुकसान करना) और रास्ता रोकने का केस दर्ज किया है. वहीं मामू माजरा के किसान पर एसडीएम को जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

कुरुक्षेत्र: गुरनाम सिंह चढूनी सहित 300 किसानों के खिलाफ केस दर्ज

गौरतलब है की पिपली में किसान रैली के दौरान किसानों पर हुए लाठीचार्ज के दौरान ये मामला गर्मा गया है. ये रैली भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंक और जिला प्रधान कृष्ण की अध्यक्षता में हुई थी जिसमें किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. किसान कृषि से जुड़े तीन अध्यादेशों का विरोध कर रहे थे.

भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी का मानना है की मौजूदा सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को सच में किसानों की चिंता है तो लोक सभा के मॉनसून सत्र में कृषि अध्यादेशों को कानून बनाने से रोका जाए.

पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद सियासत भी जोरों पर है. विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा और सरकार को किसान विरोधी बताया तो दूसरी तरफ बीजेपी किसानों को समझाने की कोशिश में लगी है कि ये अध्यादेश उनके हित में है और इससे किसानों को कोई भी समस्या नहीं होगी.

ये भी पढ़े : कृषि अध्यादेश पर गठित कमेटी एक ढकोसला और छल है- गुरनाम सिंह चढूनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details