हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पर मामला दर्ज - कुरुक्षेत्र खबर

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पर प्रदेश के कई जिलों के थाने में मामले दर्ज किए गए है. 12 अक्टूबर को गुरनाम सिंह चढूनी ने पीएम मोदी को रावण बताते हुए कहा था कि दशहरे के दिन अहंकारी रावण नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया जाएगा.

case filed against gurnam singh chadhuni in kurukshetra
कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पर मामला दर्ज

By

Published : Oct 15, 2020, 1:20 PM IST

कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पर प्रदेश के कई जिलों के थाने में मामले दर्ज किए गए है. दरअसल 12 अक्टूबर को शाहबाद के किसान रेस्ट हाउस में पदाधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि इस बार दशहरे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया जाएगा.

कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पर मामला दर्ज

पीएम मोदी को रावण कहने पर भड़के बीजेपी नेता

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा था कि जिसने भारत माता को बेचने तक का सौदा कर लिया है, जिसने देश की पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए भारत माता को बेच दिया है, ऐसे अहंकारी रावण नरेंद्र मोदी का पुतला दशहरे के दिन दहन किया जाएगा. इस बात से आहत होकर बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने को लेकर प्रदेश के कई जिलोंं के थानों में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पिपली थाने में भी गुरनाम सिंह चढूनी के खिलाफ लाडवा के पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी और अन्य दो बीजेपी के नेताओं ने शिकायत दर्ज कराई है.

गुरनाम सिंह चढूनी के खिलाफ मामला दर्ज

बीजेपी नेताओं द्वार दर्ज कराए गए मामलों को लेकर पिपली थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि लाडवा के पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी सहित अन्य नेताओं ने किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. मामले पर कार्रवाई करते हुए डीडीआर दर्ज कर ली गई है और शाहबाद के थाने में गुरनाम सिंह चढूनी के खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़िए:पहलवानों को लेकर सीएम खट्टर से मिलने पहुंचे योगेश्वर दत्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details