कुरुक्षेत्र:शाहाबाद के गांव धंतोड़ी के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल को चंडीगढ़ पीजीआई इलाज के लिए भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक कार में सवार तीन युवक अंबाला से कुरुक्षेत्र की तरफ जा रहे थे. रास्ते में गांव धंतोड़ी के पास देशवाल ढाबे के सामने युवकों की कार वहां पर खड़े कैंटर से जा टकराई.
खड़े कैंटर से जा टकराई कार, दो युवकों की मौके पर मौत ये भी पढ़ें-हिसार: सड़क हादसे में 1 की मौत और 5 घायल
इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए एलएनजेपी कुरुक्षेत्र भेजा गया. गंभीर अवस्था के चलते डॉक्टरों ने उसे पीजीआई 32 भेज दिया. तीनों युवक इसराना, सोनीपत और पानीपत के बताए जा रहे हैं. युवकों की पहचान अमित, मिनका और जितेंदर के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-CCTV: फरीदाबाद में पेट्रोल पंप पर बैठे लोगों पर चढ़ाई स्कॉर्पियो