कुरुक्षेत्र:शाहबाद के बराड़ा रोड पर एक कार का देर रात अचानक टायर फट गया. जिससे कार असंतुलित हो गई और पेड़ से जा टकराई. पेड़ की टक्कर से कार में अचानक आग लग गई और बड़ी मुश्किल से कार सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में पेंट फैक्ट्री में लगी आग, एक मजदूर झुलसा
सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कार जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी. कार चालक को गाड़ी से कूदते वक्त हल्की चोटें आई और बेहोश हो गया.
राहगीरों की मदद से व्यक्ति को उपचार के लिए शाहबाद के सरकारी अस्पताल में भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें:गेहूं की कटाई से पहले दमकल विभाग ने आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए बनाई योजना
कार सवार चालक करनाल निवासी सतनाम सिंह ने बताया कि वह बराड़ा से करनाल की ओर जा रहा था. जब अल्पाइन स्कूल के पास पहुंचा तो कार का टायर अचानक फट गया. जिसके वजह से कार अनियंत्रण होकर पेड़ से जा टकराई और कार में आग लग गई जिससे वह बेहोश हो गया.