कुरुक्षेत्र:गांव रतनगढ़ के पास नेशनल हाईवे-1 पर जा रहे ट्रैक्टर को कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं ट्रैक्टर सड़क से नीचे जा खेतों में पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने से चालक को भी चोट आई है.
तीनों घायलों को शाहबाद के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. जहां ट्रैक्टर चालक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं कार चालकों का इलाज जारी है. हादसे का मुख्य कारण कार चालक का नशे में ड्राइविंग करना बताया जा रहा है.