हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कार ने ट्रैक्टर को पीछे से मारी टक्कर, 2 गंभीर रूप से घायल - कुरुक्षेत्र कार ट्रैक्टर एक्सीडेंट

कुरुक्षेत्र में एक कार और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि ट्रैक्टर चालक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

car and tractor accident in kurukshetra
कार ने ट्रैक्टर को पीछे से मारी टक्कर, 2 गंभीर रूप से घायल

By

Published : Oct 18, 2020, 8:05 AM IST

कुरुक्षेत्र:गांव रतनगढ़ के पास नेशनल हाईवे-1 पर जा रहे ट्रैक्टर को कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं ट्रैक्टर सड़क से नीचे जा खेतों में पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने से चालक को भी चोट आई है.

तीनों घायलों को शाहबाद के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. जहां ट्रैक्टर चालक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं कार चालकों का इलाज जारी है. हादसे का मुख्य कारण कार चालक का नशे में ड्राइविंग करना बताया जा रहा है.

कार ने ट्रैक्टर को पीछे से मारी टक्कर, 2 गंभीर रूप से घायल

कार चालक और ट्रैक्टर चालक दोनों ही शाहाबाद से पीपली की ओर जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ट्रैक्टर चालक की शिकायत पर कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई.

ये भी पढ़ें:-बैंक कर्मी को पिस्तौल दिखाकर पैसे लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details