हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी कार, बाल-बाल बचे 2 युवक - शाहबाद कार दुर्घटनाग्रस्त

शाहबाद में कार अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर जाकर पलट गई. कार में दो युवक सवार थे, जिन्हें मामली चोटें आई हैं.

road accident shahabad
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी कार, बाल-बाल बचे 2 युवक

By

Published : May 22, 2021, 3:42 PM IST

कुरुक्षेत्र:शाहबाद में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद कार सर्विस लाइन रोड पर जाकर पलट गई. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

जानकारी के मुताबिक कार में दो युवक सवार थे और वो अंबाला से करनाल की ओर जा रहे थे. इस दौरान सामने आए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सर्विस लाइन रोड पर पलट गई. कार में सवार दोनों युवकों को मामूली चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी कार, उड़े परखच्चे

ये भी पढ़िए:VIDEO: बिजली की तार से चिपक गया बच्चा, मुश्किल से बची जान

मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी ने बताया कि उन्हें कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर पता चलका कि बाइक सवार को बचाने के चलते ये हादसा हुआ है. कार में दो लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं. वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details