कुरुक्षेत्र: नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में प्रवासी मजदूरों को ले जा रही बस पलट गई और उस बस में सवार लोग बाल-बाल बच गए. बस में सवार यात्रियों के अनुसार वो यूपी से लुधियाना जा रहे थे.
सुबह 5 बजे के आसपास नेशनल हाईवे पर एक ऑटो सड़क के बीच पलट गया था. जिसके कारण दुर्घटनाग्रस्त बस के ड्राइवर ने ऑटो को बचाने के लिए रोका तो उसके पीछे से आ रही दूसरी बस ने उसको जोरदार टक्कर मार दी.
यूपी से पंजाब रही बस कुरुक्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त, करीब 100 प्रवासी मजदूर थे सवार बस में 100 लोग सवार थे
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस नेशनल हाईवे के बीच में ही पलट गई. यात्रियों के अनुसार बस में लगभग 100 लोग सवार थे. जिनमें से कुछ लोगों को मामूली चोटें लगी हैं और दो लोगों को हाथ और पांव में फैक्चर हुआ है.
ये भी पढे़ं-बिहार से पंजाब जा रहे मजदूरों की बस संतुलन बिगड़ने से पलटी, दो की मौत, 14 घायल
बस सवार लोगों के अनुसार सारी गलती पीछे से आ रही बस वाले की थी, जो काफी तेज गति में बस चला रहा था. वो अपनी रफ्तार को कम नहीं कर पाया जिसके चलते ये हादसा हुआ है. गनीमत ये रही के इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं-कुरुक्षेत्र: खड़े कैंटर से जा टकराई कार, दो युवकों की मौके पर मौत