हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की मुख्य सड़क दे रही है हादसों को न्योता

कुरुक्षेत्र में पीपली से ज्योतिसर तक की सड़क खराब है. इस सड़क पर पत्थर पड़े हुए हैं, जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं.

broken road from pipli to jyotisar in kurukshetra
टूटी सड़कों कुरुक्षेत्र

By

Published : Jun 30, 2020, 10:03 PM IST

कुरुक्षेत्र:पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक सभी धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर लाने के दावे करते हैं, लेकिन कुरुक्षेत्र की सड़कों की तस्वीरों को देखकर नहीं लगता है कि ये धूल भरी सड़कें अपनी जगह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना पाएंगी. कुरुक्षेत्र में पीपली से ज्योतिसर तक की सड़क बहुत खराब है. यहां जगह-जगह पर पत्थर पड़े हुए हैं.

जब भी कोई तेज वाहन इन सड़कों से गुजरता है, तो धूल से लोग ठक जाते हैं. इस सड़क को देखकर आपको समझ ही नहीं आएगा कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें. इन धूल भरी सड़कों से लोग बहुत परेशान हैं. जब यहां से गुजर रहे राहगीर से बात की गई, तो उसने बताया कि सड़क में बने इन गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं.

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की मुख्य सड़क आए दिन दे रही है हादसों को न्योता

वहीं आस-पास दुकान करने वाले दुकानदारों को भी इन सड़कों से काफी परेशानी हो रही हैं. गुलशन गुलाटी नाम के मेडिकल संचालक का कहना है कि इस धूल भरी सड़क से वे परेशान हैं. लोग दुकान से सामान खरीदने आते हैं तो वो पूरी तरह से धूल से ठक जाते हैं. पूरी दुकान में रेत-रेत हो जाता है. जिसकी वजह से उनको काफी दिक्कत होती है.

ये भी पढ़ें:-रादौर: अवैध निर्माण पर चला टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग का पीला पंजा

लोगों का कहना है कि ये सड़क करीब दो साल से बन रही है, लेकिन अभी तक बन नहीं पाई. फिलहाल ये लोग इस धूल-धक्कड़ वाली सड़क से काफी परेशान हैं और सरकार से लगातार इस सड़क को बनाने की डिमांड कर रहे हैं. अब देखना होगा कि सरकार कब तक इन लोगों की फरियाद सुनती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details