हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रामदेव के खिलाफ ब्राह्मण सभा ने किया प्रदर्शन, सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप

हरियाणा ब्राह्मण सभा के मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने काणा बाबा हाय हाय के नारे लगाए और पुतला फूंका.

रामदेव के खिलाफ ब्राह्मण सभा ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Feb 5, 2019, 6:43 PM IST

Updated : Feb 5, 2019, 7:21 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा ब्राह्मण सभा के मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने काणा बाबा हाय हाय के नारे लगाए और पुतला फूंका.

बता दें कि ब्राह्मण सभा ने रामदेव पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है. सभा ने बाबा की टिप्पणी की निंदा की और कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि बाबा रामदेव ने ब्राह्मण समुदाय और सनातन धर्म का अपमान किया है. जिसको लेकर ब्राह्मण समुदाय ने आपसी विचार विमर्श कर संघर्ष का एलान किया है.

उन्होंने कहा कि रामदेव का अहंकार उसके पतन का कारण बनेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि अध्यात्मिकता की आड़ में व्यवसाय करने वाले इस कथित साधु के पास धन बल की कमी नहीं है. उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ज्ञापन और प्रदर्शन के बावजूद सरकार नहीं चेती और रामदेव ने माफी नहीं मांगी तो ब्राह्मण समाज आंदोलन की राह अपनाने पर मजबूर होगा.

बता दें कि ब्राह्मण सभा ने जिला राज्स्व अधिकारी के मार्फत गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर रामदेव की अभद्र टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Feb 5, 2019, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details