कुरुक्षेत्र: अनजान वीडियो कॉल से सावधान रहने की जरूरत है, साइबर ठग लोगों को वीडियो कॉल कर उन्हें पहले आपत्तिजनक वीडियो दिखाते हैं, इस दौरान इसकी रिकार्डिंग कर बाद में उन्हें ब्लैकमेल करते हैं. ऐसे ही एक मामले का कुरुक्षेत्र साइबर थाना पुलिस (cyber criminal in Kurukshetra) ने पर्दाफाश किया है. कुरुक्षेत्र पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 51 हजार रुपए ठगने के आरोपी को (Kurukshetra police arrested accused) गिरफ्तार किया है.
आरोपी वीडियो कॉल के जरिए बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने की एवज में रुपए मांग रहा था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नूंह जिले के आरोपी मोहम्मद राशीद को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि सेक्टर 5 निवासी एक व्यक्ति के पास अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई थी, जिसमें उसे अश्लील वीडियो दिखाई गई. उसके बाद उसके पास एक नंबर से फोन आया कि सोशल मीडिया पर उनका अश्लील वीडियो है, उसे डिलीट करवाओ.