हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धान की सरकारी खरीद न होने के चलते भाकियू ने किया कुरुक्षेत्र में जीटी रोड जाम - कुरुक्षेत्र में रोड जाम

कुरुक्षेत्र मे भाकियू धान की सरकारी खरीद न होने से सरकार के विरोध में उतर आई है. धान की खरीद शुरु करने के लिये शुक्रवार को किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया (BKU protest in Kurukshetra) और शाहबाद में जीटी रोड पर जाम लगा दिया. ट्रैक्टर लेकर सैकड़ों की संख्या में किसान इस प्रदर्शन में पहुंचे.

BKU protest in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र मे भाकियू का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2022, 3:53 PM IST

कुरुक्षेत्रः हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) चढ़ूनी ग्रुप ने धान की सरकारी खरीद को लेकर आज विरोध (BKU protest in Kurukshetra) प्रदर्शन किया. किसान करीब 11 बजे हजारों की संख्या में अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर शहीद उधम सिंह चौक शाहाबाद पहुंचे. किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम 44 को जाम कर दिया, जिसके चलते वाहनों की लंबी लाइनें जीटी रोड (road jam in Kurukshetra) पर लग गई. किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान भारी बारिश भी रही थी लेकिन किसान बारिश के बीच डटे रहे.

किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुये मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने किसानों को बेरिकेडिंग करके रोकने की कोशिश की. लेकिन किसान बैरिकेडिंग हटाकर निकल गये. प्रशासन की किसान नेता गुरनाम सिंह (farmers leader gurnam singh) के साथ मीटिंग भी हुई लेकिन उसमें कोई भी हल नहीं निकला. जिसके चलते किसानों ने निर्णय लिया कि जब तक सरकार धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं करती तब तक वह हाईवे को जाम रखेंगे.

कुरुक्षेत्र में किसानों का विरोध प्रदर्शन

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि धान की खरीद ना होने के चलते किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. धान की कई किस्म पक कर खेतों में तैयार है और काफी फसल कट भी चुकी है. धान की सरकारी खरीद ना होने के चलते बरसात के कारण धान की फसल खराब हो रही है. हरियाणा की मंडियों में धान की आवाक शुरू हो चुकी है लेकिन धान की खरीद न होने से मंडियों में धान पड़ा है. किसान सरकार से कई बार धान की खरीद की (paddy procurement in kurukshetra) मांग कर चुके हैं.

शाहबाद में ट्रेक्टर लेकर विरोध करने पहुंचे किसान

इसलिये किसान अब धान की खरीद को लेकर विरोध पर उतर आये हैं. वहीं सरकार ने अभी तक धान की सरकारी खरीद के लिय कोई तारिक तय नहीं की है. माना जा रहा है कि धान की सरकारी खरीद 1 अक्टूबर से ही सरकार शुरू करेगी. लेकिन किसान 1 अक्टूबर तक इंतजार नहीं करना चाहते हैं. किसानों का कहना है कि सरकार तुरंत धान की खरीद शुरू करे. जिससे किसान अपनी धान बेच कर आगे की फसब की बुवाई शुरू कर सकें. फिलहाल किसानों व सरकार के बीच धान की खरीद को लेकर बात बनती नहीं दिखाई दे रही है. इसलिये किसान विरोध कर रहे हैं.

धान की सरकारी खरीद को लेकर भाकियू का विरोध प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details