कुरुक्षेत्र:कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन ना करने पर जननायक जनता पार्टी के शाहबाद से विधायक रामकरण काला का उनके कार्यालय के बाहर भारतीय किसान यूनियन द्वारा पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया. इससे पहले शाहबाद के देवी मंदिर चौक पर विधायक रामकरण काला की अर्थी निकाली गई.
इतना ही नहीं, खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ भी नारेबाजी की गई और शाहबाद के गांव छपरा में भी उनका भी पुतला फूंका गया. किसानों के उग्र रूप को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा. विधायक रामकरण काला के कार्यालय के बाहर भारी संख्या में किसान इकट्ठा हुए और विधायक रामकरण काला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढे़ं-करनाल: खंड कार्यालय को स्थानांतरित करने का कई गांवों के सरपंचों ने किया विरोध
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारी प्रधान जसवीर सिंह ने कहा कि एक तरफ तो रामकरण काला बार-बार किसानों के बीच में आकर किसानों का समर्थन करने की बात करते रहे, वहीं दूसरी ओर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सरकार का समर्थन किया. यानी की उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव में कृषि कानूनों का समर्थन किया गया.
उन्होंने कहा कि अब शाहबाद के तमाम किसानों ने विधायक रामकरण काला का पूर्ण रूप से बहिष्कार और विरोध करने का मन बनाया है. इसी के चलते आज उनके कार्यालय के बाहर उनका पुतला फूंका है. किसान नेताओं का कहना है कि शाहबाद विधायक रामकरण काला और भाजपा के किसी भी नेता को गांवों में कोई भी निजी कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा.