हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव में धारा 370 के मुद्दे को भुना पाएगी BJP?

कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने लोगों को 29 सितंबर को शाहबाद में होने वाले अनुसूचित जाति सम्मेलन के न्योता दिया. साथ ही चुनाव प्रचार में धारा 370 के मुद्दे को भी भुनाते दिखे.

bjp use article 370 haryana assembly election

By

Published : Sep 25, 2019, 10:33 PM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. चुनाव ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जिसके बाद से सभी पार्टियां फुल एक्शन में आ गई हैं. चुनाव में जीत के लिए सभी पार्टियों ने पूरी जान लगा दी है. नेताओं ने लोगों के बीच जाना शुरू कर दिया है.

75 पार के टारगेट को पूरा करेगी बीजेपी

राज्यमंत्री कृष्ण बेदी कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों की वजह से माहौल सरकारमय हो गया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी नेतृत्व ने जो 75 पार का टारगेट दिया है बीजेपी ना सिर्फ आसानी से पूरा होगा बल्कि इस लक्ष्य से आगे भी बड़ा जाएगा.

राज्यमंत्री कृष्ण बेदी का 370 पर बयान, देखें वीडियो

370 की उपलब्धि को जनता के बीच लेकर जाएगी बीजेपी

साथ ही बेदी ने कहा कि धारा 370 और 35a हटने के बाद पहला चुनाव है. इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. पिछले 5 साल में केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में जो विकास कार्य किए हैं. उन विकास कार्यों ने बीजेपी के पक्ष में वातावरण बना हुआ है. बेदी ने प्रदेश की जनता की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेशवासी विकास कार्यों और सरकार की नीतियों का गुणगान करते नहीं थक रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का नूंह के लोगों ने किया स्वागत, बोले- मोदी ने वादा निभाया

29 सितंबर को शाहबाद मारकंडा में अनुसूचित जाति सम्मेलन

आगामी 29 सितंबर को शाहबाद मारकंडा में अनुसूचित जाति वर्ग का एक बहुत बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में करवाए गए विकास कार्यों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, सांसद हंसराज हंस, हरियाणा प्रदेश से वरिष्ठ बीजेपी नेता इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details