हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में बीजेपी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, नागरिकता कानून पर किया लोगों को जागरूक - बीजेपी जनसंपर्क अभियान कुरुक्षेत्र

जन जागरण अभियान के तहत बीजेपी के नेता लोगों को नागरिकता कानून बिल के बारे में जागरुक कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र में इस अभियान की शुरुआत बीजेपी सांसद नायब सैनी ने की. जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.

BJP launches awareness campaign on Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में बीजेपी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

By

Published : Jan 11, 2020, 1:27 PM IST

कुरुक्षेत्र: नागरिकता संशोधन कानून 2019 के लिए लोकसभा सांसद नायब सैनी, लाडवा के पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी और सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान तमाम बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.

नागरिकता संशोधन कानून पर बीजेपी का जनसंपर्क
इस दौरान सांसद नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रही है. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून पर बीजेपी ने देशभर में जनजागरण अभियान चलाया है.

नागरिकता कानून पर लोगों को किया गया जागरुक
जन जागरण अभियान के तहत बीजेपी के नेता लोगों को नागरिकता कानून बिल के बारे में जागरुक कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र में इस अभियान की शुरुआत बीजेपी सांसद नायब सैनी ने की. जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.

सेक्टर-17 से की अभियान की शुरुआत
इस अभियान की शुरुआत सेक्टर-17 से सांसद नायब सैनी ने की थी. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी लोगों को भ्रमित कर दंगे फैलाने और देश की तोड़ने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: शिकायत के बाद अधिकारियों ने लिया डेयरी का सैंपल, 18 दिन बाद भी नहीं आई रिपोर्ट

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सांसद ने कहा कि विपक्ष की तरफ से जो झूठ फैलाया गया है उसे लेकर हम सम्पर्क अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने निकले हैं. इसी के तहत कुरुक्षेत्र ने बीजेपी ने अभियान निकालकर लोगों को जागरुक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details