कुरुक्षेत्र: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में रविवार को कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में कांग्रेस विधायक दल द्वारा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर जोरदार हमला बोला. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जीटी रोड बेल्ट से खट्टर सरकार उखाड़ फेंको क्योंकि कर्जे में डूबी सरकार हर क्षेत्र और हर वर्ग में फेल है. पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि आज हर एक वर्ग के लोग इस सरकार से असंतुष्ट हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश में बेरोजगारी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश सरकार किसानों का ध्यान नहीं रख रही है. उन्होंने कहा कि आज प्रजातंत्र खतरे में है और इसके लिए लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में आपकी सरकार नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की सरकार है और हरियाणा में आपकी सरकार हम यानी कांग्रेस की सरकार जल्द ही बनाएंगे.