हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में हुआ विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का आयोजन, पूर्व सीएम हुड्डा ने सरकार पर बोला जोरदार हमला - vipaksh aapke samaksh program in kurukshetra

कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में कांग्रेस विधायक दल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda in Kurukshetra) के नेतृत्व में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर जोरदार हमला बोला.

Bhupinder Singh Hooda in Kurukshetra
Bhupinder Singh Hooda in Kurukshetra

By

Published : Mar 13, 2022, 8:08 PM IST

कुरुक्षेत्र: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में रविवार को कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में कांग्रेस विधायक दल द्वारा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर जोरदार हमला बोला. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जीटी रोड बेल्ट से खट्टर सरकार उखाड़ फेंको क्योंकि कर्जे में डूबी सरकार हर क्षेत्र और हर वर्ग में फेल है. पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि आज हर एक वर्ग के लोग इस सरकार से असंतुष्ट हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश में बेरोजगारी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश सरकार किसानों का ध्यान नहीं रख रही है. उन्होंने कहा कि आज प्रजातंत्र खतरे में है और इसके लिए लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में आपकी सरकार नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की सरकार है और हरियाणा में आपकी सरकार हम यानी कांग्रेस की सरकार जल्द ही बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में AAP के जीत के दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने दिया बड़ा बयान

वहीं इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को गर्दिश में डाल दिया है. प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई चरम सीमा पर है. वहीं प्रदेश में लगतार आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. इस जनसभा में कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा भी मौजूद थे. अशोक अरोड़ा ने कहा कि इस सरकार में धान घोटाला, शराब घोटाला, चावल घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला सामने आते रहे हैं. इन घोटालों की जांच तो की जाती है मगर जांच रिपोर्ट जनता के सामने सार्वजनिक नहीं की जाती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details