हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

17 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में BKU की बड़ी बैठक, '5 नवंबर को नेशनल हाइवे जाम करेंगे'

17 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन फिर से कुरुक्षेत्र में बैठक करने जा रही है. इस बैठक में पीएम का पुतला फूंकने और रोड जाम करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

bhartiya kisan union meeting in kurukshetra on 17 october
17 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में BKU की बड़ी बैठक, 5 होगा नेशनल हाइवे जाम

By

Published : Oct 16, 2020, 9:25 PM IST

कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर 17 अक्टूबर को एक बार फिर बड़ी बैठक कुरुक्षेत्र की कंबोज धर्मशाला में होने जा रही है. जिसमें 5 नवंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने और दशहरे पर पीएम का पुतला फूंकने को लेकर आगामी रणनीति बनाई जाएगी.

इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने शाहबाद के रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान सड़कों पर हैं. इन कानूनों को हरियाणा के किसानों पर किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा. ये तीनों कानून किसानों के डेथ वारंट हैं

17 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में BKU की बड़ी बैठक

इसी के चलते दशहरे पर भारतीय किसान यूनियन की ओर से पीएम का पुतला फूंका जाएगा और 5 नवंबर को नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ में बुजुर्ग किसान की मौत के चलते किसानों पर दर्ज किए गए हत्या के मुकदमों को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी. चढूनी का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर 302 का मुकदमा दर्ज करा दिया है, जो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:-केले की खेती कर लाखों कमा रहे पलवल जिले के किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details