कुरुक्षेत्र: भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर 17 अक्टूबर को एक बार फिर बड़ी बैठक कुरुक्षेत्र की कंबोज धर्मशाला में होने जा रही है. जिसमें 5 नवंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने और दशहरे पर पीएम का पुतला फूंकने को लेकर आगामी रणनीति बनाई जाएगी.
इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने शाहबाद के रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान सड़कों पर हैं. इन कानूनों को हरियाणा के किसानों पर किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा. ये तीनों कानून किसानों के डेथ वारंट हैं