कुरुक्षेत्र: संसद में पारित हुए कृषि बिलों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. इस विरोध में हरियाणा और पंजाब के किसान सबसे ज्यादा शामिल होने जा रहे हैं. भारत बंद को सफल बनाने के लिए शाहबाद में भारतीय किसान यूनियन ने दुकानदारों से सहयोग करने की अपील की.
शाहबाद में भारतीय किसान यूनियन की ओर से मुख्य बाजारों में जाकर भारत बंद को लेकर सभी दुकानदारों से इस आंदोलन में सहयोग करने की अपील की. भाकियू नेता राकेश बैंस ने कहा कि कृषि विधेयकों के विरोध में पूरे देश में शुक्रवार को चक्का जाम रहेगा. सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि देश का हर वर्ग जो बीजेपी से परेशान है इस आंदोलन में शामिल हो रहा है.
राकेश बैंस ने कहा कि शुक्रवार को होने वाले भारत बंद शांतिप्रिय रहेगा. जिसमें कई संगठनों के किसान, कर्मचारी और आम लोग शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि भाकियू की ओर से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद का आह्वान किया गया है.