कुरुक्षेत्र:किसानों ने एक बार फिर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. शुक्रवार को कुरुक्षेत्र के शाहाबाद उपमंडल में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में किसानों ने सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर लेकर महापंचायत की. इस दौरान गुरनाम सिंह ने कहा कि सरकार से बात होगी. लेकिन अगर किसानों और सरकार की सहमति नहीं बनती है, तो दोबारा से 6 जून को आंदोलन होगा. जिसके चलते पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि हम सरकार से बात करेंगे. जिसमें एग्रीकल्चर हेड, एजुकेशन मिनिस्टर समेत तमाम अधिकारी होंगे. जिनके सामने बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा हमारी कमेटी सरकार के पास बात करने जाएगी, अगर सहमति बनी तो ठीक है. वरना 6 जून को आंदोलन होगा. उन्होंने कहा की हमारी मांग एमएसपी को लेकर है. अगर सरकार मान जाती है तो आंदोलन नहीं होगा. लेकिन अगर सहमति नहीं बनती तो करो या मरो के तहत आंदोलन होगा.