कुरुक्षेत्र:कहते हैं भगवान की शरण मिलते ही आदमी के सारे दुख दूर हो जाते हैं. और माता के दरबार में जाते ही मन शांत हो जाता है. अब धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में एक और भारत माता का मंदिर बनने जा रहा है. ये मंदिर देश में तीसरा मंदिर होगा. जिसे कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर के पास बनाया जाएगा.
इस मंदिर के निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन मुहैया कराई गई है. जिसकी घोषण प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरिद्वार में की. इस मंदिर का निर्माण स्वामी अवधेशानंद गिरी और स्वामी ज्ञानानंद को सौंपा गया है.
धर्मनगरी में इस मंदिर निर्माण से पर्यटन क्षेत्र को मिलेंगा बढ़ावा-
यह मंदिर धर्मनगरी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से बनाया जा रहा है. वैसे यहां पिछले 8 सालों में इस्कॉन टेंपल, तिरुपति मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, गीता ज्ञान मंदिर और18 मंजिला ज्ञान मंदिर शामिल है. भारत माता का पहला मंदिर हरिद्वार में बना है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 15 मई 1983 को किया था. जबकि भारत माता का दूसरा मंदिर वारणसी में मौजूद है. और अब कुरुक्षेत्र में बनने वाला ये मंदिर तीसरा मंदिर होगा. जिससे इसकी महत्ता और बढ़ जाती है.