हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में बनेगा देश का तीसरा भारत माता का मंदिर, सरकार ने दी 5 एकड़ जमीन - 3rd temple in india

ये मंदिर बनने के बाद देश का तीसरा भारत माता का मंदिर होगा. इससे पहले हरिद्वार और वाराणसी में भी भारत माता के मंदिर बन चुके हैं.

भारत माता का पहला मंदिर (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 15, 2019, 7:15 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 7:43 PM IST

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र का नाम दुनिया के ऐतिहासिक शहरों में शुमार है. अब ये देशभक्तों के लिए तीर्थ भी बनने वाला है. क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर के पास 5 एकड़ जमीन में भारत माता का मंदिर बनाने का ऐलान किया है. ये देश का तीसरा ऐसा मंदिर होगा, जहां भारत माता की पूजा होगी.

कुरुक्षेत्र में बनेगा भारत माता मंदिर

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सचिव मदन मोहन ने इसकी पुष्टि भी की है. उन्होंने कहा कि सीएम ने पिछले दिनों हरिद्वार में इसका ऐलान किया था. इस तरह का मंदिर बनने से कुरुक्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा.

भारत माता का ये मंदिर धर्म नगरी के नए मठों और मंदिरों की कला में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम रोल अदा करेगा. पिछले 8 सालों में यहां इस्कॉन टेंपल तिरुपति मंदिर अक्षरधाम मंदिर गीता ज्ञान संस्थान समेत 18 मंजिला ज्ञान मंदिर प्रोजेक्ट मिल चुके हैं.

लेकिन मंदिर बनने से पहले इस पर विवाद भी शुरू हो गए हैं. सीएम की घोषणा के मुताबिक ये मंदिर ज्योतिसर में बनेगा. लेकिन स्थानीय विधायक सुभाष सुधा चाहते हैं कि ये मंदिर थानेसर में बने. ताकि यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. ये मंदिर बनने के बाद देश का तीसरा भारत माता का मंदिर होगा. इससे पहले हरिद्वार और वाराणसी में भी भारत माता के मंदिर बन चुके हैं.

Last Updated : Jul 15, 2019, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details