कुरुक्षेत्र:ज्योतिसर गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. ज्योतिसर भाखड़ा नहर के पास बने साइफन के तालाब में मछली पकड़ने गया एक युवक डूब गया. लोगों के मुताबिक चार दोस्त एक साथ तालाबा में मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे. उसी दौरान उनमें से एक साइफन के तेज बहाव में बह गया. उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा पाये.
घटना के बाद इसकी जानकारी ज्योतिसर पुलिस चौकी को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की टीम बुलाई. गोताखोर तालाब में युवक को ढूढ़ने के लिए सर्च अभियान चलाये हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय विक्रम पुत्र धर्मपाल, गांव मिर्जापुर, भठा कॉलोनी का रहने वाला है. वो अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ शाम को करीब 4:30 बजे ज्योतिसर से निकल रही भाखड़ा नहर के साइफन से निकलने वाले पानी से बने तालाब में मछली पकड़ने के लिए गया था.
ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में भाखड़ा नहर में डूबने से दो युवकों की मौत, 19 घंटे बाद मिले दोनों के शव