कुरुक्षेत्र: कृषि कानून को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कानून के खिलाफ पंजाब में खेती बचाओ रैली कर रहे हैं. अब मंगलवार को राहुल गांधी की रैली कुरुक्षेत्र के पिहोवा से हरियाणा में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी के आगमन से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पंजाब बॉर्डर का निरीक्षण किया.
राहुल गांधी पिहोवा में ट्रैक्टर से किसानों के साथ प्रवेश करेंगे. यहां पर हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचेंगे. उसके बाद राहुल गांधी पिहोवा अनाज मंडी में जनता को संबोधित करेंगे. वहीं प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भाजपा के नेताओं के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी मानसिकता ही ऐसी है. राहुल गांधी इस देश के नागरिक हैं. वो कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं.