कुरुक्षेत्र: जिले से कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों की अवहेलना का एक गंभीर मामला सामने आया है. सिविल सर्जन डॉ. सुखबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के निर्देशानुसार गठित कमेटी द्वारा बुधवार को राधा कृष्ण अस्पताल का निरीक्षण किया गया.
ये भी पढ़ें:ये हाल है हरियाणा का: कोरोना पॉजिटिव हरियाणा पुलिस के जवान को नहीं मिल रहा इलाज, जान बचाने की मांग रहा भीख
बता दें कि इस कमेटी द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल के डॉक्टर लोकेन्द्र गोयल अस्पताल में दाखिल कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि डॉक्टर लोकेन्द्र गोयल खुद कोरोना पॉजिटिव हैं. डॉक्टर लोकेन्द्र गोयल द्वारा कोविड-19 पॉजिटिव होते हुए स्वयं को आइसोलेशन में ना रखकर अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज कर कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों की अवहेलना की गई है.