हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदेश में बेघर घुमन्तू परिवारों को बसाने के लिए योजना बना रही सरकार- मनोहर लाल - बाबा लक्खी शाह वंजारा जयंती

रविवार को कुरुक्षेत्र में बाबा माखन शाह लबाना जयंती (baba makhan shah labana jayanti) और बाबा लक्खी शाह वंजारा जयंती (baba lakhi shah vanzara jayanti) समारोह भव्य तरीके से मनाया गया.

baba makhan shah labana jayanti
baba makhan shah labana jayanti

By

Published : Jul 10, 2022, 6:00 PM IST

कुरुक्षेत्र: रविवार को कुरुक्षेत्र में बाबा माखन शाह लबाना जयंती (baba makhan shah labana jayanti) और बाबा लक्खी शाह वंजारा जयंती (baba lakhi shah vanzara jayanti) समारोह भव्य तरीके से मनाया गया. इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की. जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग को नए सिरे से बना रही है. इसके बनने के बाद समाज की सभी समस्याओं की चिंता ये आयोग भी करेगा.

उन्होंने कहा कि आयोग के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बाबा बंदा सिंह की राजधानी लोहगढ़ को विकसित किया जाएगा और बाबा लक्खी शाह वंजारा के नाम की भी वहां व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज की कुछ जातियां एससी तो कुछ बैकवर्ड क्लास में हैं, हमने इसके लिए केंद्र सरकार को लिखा है. मुख्यमंत्री ने अपील की है कि जिस समाज के लोग ज्यादा कमजोर हैं, केवल उन्हें ही अनुसूचित जाति में जाना चाहिए.

कुरुक्षेत्र में बाबा माखन शाह लबाना जयंती मनाई गई

मनोहर लाल ने घोषणा की कि नगर पालिका कुरुक्षेत्र में कम्युनिटी सेंटर को लक्खी शाह वंजारा के नाम से बनवाया जाएगा. उन्होंने लबाना भवन के लिए जगह तय करने के निर्देश दिए. उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि जिन जिलों में समाज के लोग रहते हों, वहां के किसी चौक-चौराहे, कम्युनिटी सेंटर या शिक्षण संस्थान को बाबा माखन शाह लबाना व बाबा लक्खी शाह वंजारा के नाम से किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के लोगों को जहां जमीन चाहिए तो स्थानीय स्तर पर प्रस्ताव पास करवाना पड़ेगा.

मनोहर लाल ने कहा कि वंजारा समाज बहुत ही संघर्षशील, मेहनती और स्वाभिमानी समाज है. पूरे देश में एक अलग ही संस्कृति में जीने वाले के रूप में ये समाज अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने समाज के अंतिम और वंचित व्यक्ति का उत्थान करने का बीड़ा उठाया हुआ है. घुमन्तू जातियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए इनके परिवारों के पहचान पत्र बनाये गये हैं. अब इन्हें सरकार की सभी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मिलेगा.

प्रदेश में बेघर घुमन्तू परिवारों को बसाने के लिए योजना बना रही सरकार- मनोहर लाल

प्रदेश में बेघर घुमन्तू परिवारों का एक सर्वे किया जा चुका है और उन्हें बसाने के लिए हम एक योजना बना रहे हैं. घुमन्तू जातियों के युवाओं को नौकरियों की भर्ती में 5 अतिरिक्त अंक दिये जाते हैं. सीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि वर्ष 2018 से 2022 तक ये लाभ उठाते हुए लगभग 1500 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली हैं. घुमन्तू जातियों के कल्याण के लिए घुमन्तू जाति आयोग तथा सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया गया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (chief minister manohar lal haryana) ने कहा कि गीता की इस जन्मस्थली को सिख गुरुओं ने भी अपने पावन चरणों से पवित्र किया है. श्री गुरु नानक देव जी 1508 ई. में अपनी पहली उदासी में सिरसा से कराह, पिहोवा होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचे थे. यहां समय-समय पर आठ गुरुओं का आगमन हुआ. इसी पावन भूमि पर आज बाबा माखन शाह लबाना व बाबा लक्खी शाह वंजारा जी की जयंती पर उनको नमन करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details