कुरुक्षेत्र:हरियाणा में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. सर्दी के कारण सड़कों पर कोहरे की चादर सी बिछने लगी है, इस कारण सड़कों पर प्रतिदिन हादसों की संख्या बढ़ रही है. जिससे जान-माल की हानि हो जाती है. इसी के चलते शनिवार को लाडवा में प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया.
पोस्टर्स से किया गया जागरूक
इस अभियान में पोस्टर के माध्यम से लोगों को वाहनों से संबंधित जानकारी दी गई. साथ ही जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर नहीं थे उन वाहनों पर मुफ्त रिफ्लेक्टर लगाए गए. लाडवा डीएसपी भारत भूषण ने कहा कि ये एक अच्छा प्रयास है. इससे लोगों में जागरुकता के साथ-साथ दुर्घटनाएं कम होंगी और इस तरह के प्रयास संस्था द्वारा एक सराहनीय कदम है.
पुलिस प्रशासन ने समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर चलाया रोड सेफ्टी अभियान, देखें वीडियो समाजसेवी अमित सिंघल द्वारा तारा प्रोजेक्ट चलाया गया. जिसमें रोड सेफ्टी को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर नहीं थे, उन वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ें- जींद में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज
क्यों जरूरी है रिफ्लेक्टर ?
गौरतलब है कि हरियाणा में कोहरे के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. कई जगहों तो प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. दरअसल, हाइवे और सड़कों पर अगर सही तरीके से रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, तो कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आ सकती है, लेकिन अभी भी कई सड़कों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं. जिससे सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं.