हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: नशेड़ी ने मिठाई विक्रेता पर किया जानलेवा हमला, CCTV में वारदात कैद - kurukshetra news

कुरुक्षेत्र में एक नशेड़ी ने नशे की हालत में मिठाई विक्रेता पर हमला कर दिया. सीसीटीवी में सारी वारदात कैद हो गई है. पुलिस ने पीड़ित मिठाई विक्रेता के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

attack on sweet seller kurukshetra
attack on sweet seller kurukshetra

By

Published : Dec 28, 2020, 8:30 PM IST

कुरुक्षेत्र:झांसा रोड स्थित रामकरण सैनी स्वीट हाउस है. यहां पर मिठाई विक्रेता प्रेमचंद सैनी पर अचानक एक नशेड़ी टूट पड़ा. नशेड़ी ने नुकीले जड़े डंडे से हलवाई एसोसिएशन के प्रधान प्रेमचंद पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

इतना ही नहीं, सारा मामला भी सीसीटीवी में कैद हो गया. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि बेखौफ अपराधी किस तरह से स्वीट हाउस के अंदर घुसा और वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गया. जहां ये घटना हुई है वो एक भीड़भाड़ वाला इलाका है.

नशेड़ी ने मिठाई विक्रेता पर किया जानलेवा हमला, देखें वीडियो

हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी ने हमला क्यों किया है, लेकिन पीड़ित ने बताया कि वो व्यक्ति लूटपाट और पैसे को छीनने की इरादे से आया था. जिसमें वो नाकामयाब रहा.

ये भी पढे़ं-पटौदी सब्जी मंडी में बड़ा हादसा, एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल

इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा. बता दें, इससे पहले भी नशेड़ी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. जिस पर पुलिस शिकंजा कसने में नाकाम नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details