हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में 12वीं के छात्र पर चाकूओं से जानलेवा हमला, छात्र का चल रहा इलाज - कुरुक्षेत्र में छात्र पर चाकूओं से वार

कुरुक्षेत्र में 3 छात्रों ने एक छात्र पर जानलेवा हमला (attack on student in kurukshetra) किया है. छात्रों ने गांव घड़ी रोडान के प्रदीप पर चाकूओं से वार किये जिससे वो गंभीर रुप से घायल हुआ है. वारदात के बाद आरोपी छात्र फरार हैं. पढ़ें पूरी खबर...

attack on student in kurukshetra
12वीं के छात्र पर चाकूओं से जानलेवा हमला

By

Published : Sep 12, 2022, 7:04 PM IST

कुरुक्षेत्रः हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सरकारी स्कूल में खूनी संघर्ष का (Clash in student in kurukshetra) मामला सामने आया है. मामला ज्योतिसर के सरकारी स्कूल का है जहां 12वीं (attack on student in kurukshetra) कक्षा में पढ़ रहे छात्र प्रदीप पर तीन छात्रों ने चाकूओं से हमला कर दिया. हमलावर छात्रों ने प्रदीप पर चाकूओं से दो वार किये. इस हमले में प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल (LNJP hospital kurukshetra) में भर्ती कराया गया. हमला करने वाले 2 छात्र और घायल प्रदीप एक ही स्कूल में पढ़ते हैं.

हमला करने वाला तीसरा युवक स्कूल से बाहर का बताया जा रहा है. प्रदीप कुरुक्षेत्र के गांव घड़ी रोडान का रहने वाला है. हमला करने वाले दो 2 विद्यार्थी दसवीं कक्षा के बताए जा रहे हैं. घायल प्रदीप ने बताया कि उसे 2 दिन पहले कुछ युवकों ने धमकी दी थी. उन्हीं ने उस पर हमला किया है. पीड़ित के चाचा का कहना है कि उनके भतीजे पर कुछ युवकों के द्वारा चाकू से हमला (Student attacked with knife in Kurukshetra) किया गया. इस हमले में एक चाकू प्रदीप के पेट पर व दूसरा जांग पर लगा है. उन्होंने स्कूल के अध्यापकों पर भी सवाल उठाया है.

उन्होंने कहा कि जब प्रदीप पर हमला हुआ तो स्कूल के किसी भी अध्यापक व कर्मचारी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. अध्यापकों ने घायल प्रदीप को अस्पताल पहुंचाने में भी कोई मदद नहीं की. अस्पताल के डॉक्टर विशाल का कहना है कि उनके पास 12वीं कक्षा का छात्र इलाज के लिए पहुंचा है. जिस पर दो जगह चाकूओं से वार किये गये हैं. मरीज की हालत फिलहाल स्थिर है. डॉक्टर विशाल ने कहा कि मरीज के पेट में चाकू मारा गया है जिसकी वजह से ढाई इंच गहरा घाव पेट पर बन गया है. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढ़ें:करनाल में तम्बाकू न देने पर कुल्हाड़ी से हत्या, फोन करने पर नहीं पहुंची पुलिस व एंबुलेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details