हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में पुलिस चौकी के सामने बने ATM में चोरी, मशीन ही उखाड़ ले गए चोर - कुरुक्षेत्र एटीएम चोरी

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में पुलिस चौकी के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर चोर मशीन ही उखाड़ (atm theft in kurukshetra) कर ले गए.

atm theft in kurukshetra
atm theft in kurukshetra

By

Published : Apr 9, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 1:15 PM IST

कुरुक्षेत्र:प्रदेश में दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अब बीती रात कुरुक्षेत्र के कस्बे शाहाबाद में पुलिस चौकी के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर चोर मशीन ही उखाड़ (atm theft in kurukshetra) कर ले गए. बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक के सामने ही पुलिस चौकी है और चोर देर रात ताला तोड़ कर बैंक के एटीएम को ले गए हैं.

उन्होंने बताया कि एटीएम पर कोई सुरक्षा कर्मी नहीं है. रात को अंधेरा होते ही एटीएम बंद कर दिया जाता है. कल रात एटीएम में 20 लाख रुपये कैश था, लेकिन चैक करने के बाद ही चोरी हुए कैश का पता चलेगा. अभी ये भी पता नहीं चला है कि चोरों ने ताला किस उपकरण से तोड़ा है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कैश वैन से पौने 3 करोड़ की लूट, बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को मारी गोली

वहीं हुडा पुलिस चौकी प्रभारी जसबीर सिंह के अनुसार अभी एफएसएल तथा क्राइम टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. वहीं आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जाएगी ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 9, 2022, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details