कुरुक्षेत्र:प्रदेश में दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अब बीती रात कुरुक्षेत्र के कस्बे शाहाबाद में पुलिस चौकी के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर चोर मशीन ही उखाड़ (atm theft in kurukshetra) कर ले गए. बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक के सामने ही पुलिस चौकी है और चोर देर रात ताला तोड़ कर बैंक के एटीएम को ले गए हैं.
उन्होंने बताया कि एटीएम पर कोई सुरक्षा कर्मी नहीं है. रात को अंधेरा होते ही एटीएम बंद कर दिया जाता है. कल रात एटीएम में 20 लाख रुपये कैश था, लेकिन चैक करने के बाद ही चोरी हुए कैश का पता चलेगा. अभी ये भी पता नहीं चला है कि चोरों ने ताला किस उपकरण से तोड़ा है.