थानेसर: जिला कुरुक्षेत्र के थानेसर कस्बे में एक किसान से एटीएम बदलकर एक ठग ने लाखों रुपये की ठगी कर ली. किसान का कहना है कि 20 मार्च को वो अपना नया एटीएम कार्ड लेकर एटीएम बूथ गया था, लेकिन उसे एटीएम से पैसे निकालना नहीं आता था, जिस वजह से उसने अनजान शख्स से मदद ली, लेकिन उस शख्स ने मदद के बहाने किसान से एटीएम कार्ड बदल लिया.
हरिसिंह को मदद मांगना पड़ा भारी
पीड़ित किसान हरिसिंह बहादुरपुरा का रहने वाला है. किसान का कहना है उसने एटीएम में एक शख्स को गार्ड समझकर उससे मदद ली. किसान को 15 हजार रुपये निकालवाने थे, उस शख्स ने किसान को पैसे निकाल कर एटीएम दे दिया, जिसके बाद वो घर आ गया, लेकिन ठग उनके खाते से अलग-अलग किस्तों में पैसे निकालता रहा, अब तक ठग ने उनके खाते से 6 लाख 15 हजार रुपये निकाल लिए थे.
ये पढ़ें-एटीएम क्लोन बना कर फ्रॉड करने वाले शख्स को गोहाना पुलिस ने किया गिरफ्तार