कुरुक्षेत्र:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने बताया कि लाल किले पर जो भी हुआ उसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है. कुछ किसानों ने झंडा फहराया जिसे ज्यादा बढ़ाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि अब सरकार कृषि कानून वापस ले लेने चाहिए.
लाक किले पर जो कुछ हुआ उसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है: अशोक अरोड़ा ईटीवी भारत से बातचीत में अशोक अरोड़ा ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में जब लोग आंदोलन करते हैं तो वो इतना सफल नहीं होता जितना ये आंदोलन सफल हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब आंदोलन इतना बड़ा हो तो छोटी मोटी बातों को तूल नहीं दिया जाता और साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ गई है.
ये भी पढे़ं-बीजेपी नेता रामपाल माजरा का बड़ा बयान, 'छुटपुट बातें हो जाती हैं अब सरकार को कानून वापस लेने चाहिए'
लाल किले पर कुछ किसानों द्वारा झंडा फहराए जाने पर अशोक अरोड़ा ने कहा कि लाल किला देश की राष्ट्रीय धरोहर है और जब तक हिंदुस्तान का एक भी नागरिक जिंदा है तब तक तिरंगा झंडा वहां लहराता रहेगा और साथ ही उन्होंने कहा के अगर किसी कार्यकर्ता ने लाल किले के आसपास झंडा लगा भी दिया तो इस मामले पर इतना बवाल नहीं करना चाहिए.
अशोक अरोड़ा ने कहा कि सरकार को किसानों की भावनाओं को समझते हुए तुरंत इन तीनों काले कानूनों को रद्द कर देना चाहिए. साथ ही उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये आंदोलन लम्बा इसलिए चल रहा है क्योंकि सरकार किसानों की बात ना सुनकर कुछ पूंजीपतियों के हाथ में खेल रही है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में बिगड़े हालात, सैलजा ने किया ट्वीट- किसानों पर बर्बता दुर्भाग्यपूर्ण है