हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी लोगों को धर्म और जाति के नाम बांटकर वोट लेना चाहती है- अशोक अरोड़ा

गुरुग्राम में नगर निगम ने मंगलवार को मीट शॉप बंद करने का फैसला किया है. ये मामला अब राजनीतिक होता जा रहा है. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने प्रतिक्रिया दी है.

Ashok Arora Congress leader Kurukshetra
Ashok Arora Congress leader Kurukshetra

By

Published : Mar 21, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 5:02 PM IST

कुरुक्षेत्र: गुरुग्राम नगर निगम ने हाल में फैसला किया है कि मंलगवार के दिन शहर में मीट की दुकानें बंद रहेंगी. ये मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी इसपर पहले ही प्रतिक्रया दे चुके हैं. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है.

अशोक अरोड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को धर्म और जाति के नाम पर लड़वा कर राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास रहा है कि उसने सदैव लोगों को जाति और धर्म के नाम पर आपस में लड़वा कर वोट लिए हैं.

बीजेपी लोगों को धर्म और जाति के नाम बांटकर वोट लेना चाहती है- अशोक अरोड़ा

उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि जो लोग हिंदू धर्म से जुड़े हैं. 90% से ज्यादा मंगलवार के दिन मीट और ऐसी चीजों का सेवन नहीं करते. फिर इस देश में सबको अपने धर्म के हिसाब से रहने की स्वतंत्रता है. उसमें किसी तरह का भी हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और दूसरी तरफ दूसरे राज्यों में आने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के लिए समय ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के बीजेपी सांसद ने किया ओवैसी की इस बात का समर्थन

बता दें कि गुरुग्राम में नगर निगम ने मंगलवार को मीट शॉप बंद करने का फैसला किया है. मीट शॉप के लिए नए सिरे से लाइसेंस जारी किए जाएंगे. लाइसेंस की फीस भी बढ़ाकर डबल कर दी गई है. लाइसेंस की फीस पहले 5000 रुपये थी जिसे अब बढ़ाकर 10000 रुपये कर दिया गया है. अब जुर्माना भी बढ़ाकर 10 गुणा कर दिया गया है. अब 5000 रुपये का चालान किया जाएगा. साथ ही जिले में एक सर्वे कराया जाएगा और रिहायशी इलाकों में मीट शॉप खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Last Updated : Mar 21, 2021, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details