कुरुक्षेत्र: बलराज कुंडू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक अरोड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. अशोक अरोड़ा ने कहा कि देश के अंदर अघोषित इमरजेंसी है. कोई मीडिया वाला इनके खिलाफ बोलता है तो उसके यहां पर भी छापे पड़ जाते हैं. कोई राजनीतिक लोग इनके खिलाफ बोलते हैं, तो उनके खिलाफ छापे पड़ जाते हैं.
अशोक अरोड़ा ने कहा कि सरकार लोगों की आवाज को दबाना चाहती है. परंतु प्रजातंत्र के अंदर लोगों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता. आज सरकार डेमोक्रेसी खत्म करने पर लगी हुई है. ऐसी सरकार को रहने का हक नहीं है. अशोक तंवर के नए मोर्चा बनाने पर कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि हर व्यक्ति को अधिकार है कि कोई मोर्चा या पार्टी बनाए.
अशोक अरोड़ा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. बता दें कि रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर समेत 40 ठिकानों पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार बलराज कुंडू के रोहतक स्थित आवास, हांसी में रिश्तेदार के घर और कई दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड की है.
ये भी पढ़ें- सरकार से समर्थन वापस लेने वाले विधायक के 40 ठिकानों पर आईटी का छापा
इनकम टैक्स विभाग की ये कार्रवाई काफी व्यापक रही. जिस दौरान बलराज कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी हो रही थी उस दौरान कुंडू गुरुग्राम स्थित अपने फ्लैट पर थे. उनके गुरुग्राम वाले फ्लैट पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की. साथ ही आईटी की रेड उनके दिल्ली के ठिकानों पर भी हुई. कुल मिलाकर 40 जगहों पर छापेमार कार्रवाई को किया गया.