कुरुक्षेत्र: पूरे देश में 21मई को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जाता है. बता दें कि मंगलवार को लघु सचिवालय में आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त एसएस फुलिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में आंतकवाद, हिंसा के खतरे और उससे समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति लोगों को जागरुक करना बहुत जरुरी है. जब सभी लोग देश में शांति और मानवता का संदेश फैलाएंगे तभी आंतकवाद का सफाया सम्भव हो पाएगा.