हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र एन्टी नारकोटिक्स सेल ने 2 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 40 ग्राम चिट्टा बरामद

एन्टी नारकोटिक्स सेल कुरुक्षेत्र ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. नशा तस्करों के पास से 40 ग्राम चिट्टा (drug peddler arrested in kurukshetra) बरामद हुआ है. आरोपी शाहबाद में चिट्टा बेचने के लिये आये थे जिन्हें एन्टी नारकोटिक्स सेल न दबोच लिया.

drug peddler arrested in kurukshetra
एन्टी नारकोटिक्स सेल ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2022, 8:41 PM IST

कुरुक्षेत्रः हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ एन्टी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell Kurukshetra) का एक्शन जारी है. एन्टी नारकोटिक्स टीम ने 40 ग्राम चिट्टे सहित 2 (drug peddler arrested in kurukshetra) आरोपियो को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों से करीब दो लाख रुपये का चिट्टा बरामद किया है. पकड़े गये नशा तस्कर का नाम अमित व कमलजीत हैं. आरोपी शाहबाद का रहने वाला है जो चिट्टा बेचने का काम करते हैं. कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि रविवार को एन्टी नारकोटिक्स सेल की टीम अपराधियों की तलाश में लैण्डमार्क चौक शाहबाद पर मौजूद थी.

पुलिस को सूचना थी कि आरोपी अमित व कमलजीत चिट्टा बेचने के लिए कुरुक्षेत्र के शाहबाद की लक्की कॉलोनी (drug trade in kurukshetra) की तरफ आये हैं. आरोपी किशनगढ रोड पर सतलुज स्कूल के पास चलते फिरते ग्राहकों को चिट्टा बेचते हैं. पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही सतलुज स्कूल के पास किशनगढ रोड पर नाकाबंदी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी. कुछ देर बाद पुलिस टीम को मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये. जिनको पुलिस टीम ने रुकवा कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ.

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना शाहबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर ये पता करने की कोशिश करेगी की आरोपी चिट्टा कहां से लाते थे और किन लोगों को सप्लाई करते थे. पुलिस को शक है कि नशा तस्करों का पूरा नेटवर्क है जो शाहबाद में नशे का व्यापार करता है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में नशे का कारोबार करने वाले किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें-पंजाब : स्मैक के नशे में धुत महिला का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details